IANS
चीन में 15 करोड़ वर्ष पुराना कछुए का जीवाश्म मिला
बीजिंग, 23 जून (आईएएनएस)| चीन के दक्षिणपश्चिम चोंगक्विंग नगर निगम में 15 करोड़ वर्ष पुराने जुरासिक काल के कछुए का जीवाश्म मिला है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, किसान लियु चांग्यु को इस माह की शुरुआत में क्विजियांग जिले में कछुए के आकार का ‘पत्थर(रॉक)’ मिला।
जीओपार्क प्रबंधन विभाग के निदेशक शी जियानमिंग ने कहा, लियु की बेटी ने इस जीवाश्म के फोटो को वीचैट में अपलोड कर दिया, जो वायरल हो गया और जिला भूमि संसाधन और आवास प्रबंधन ब्यूरो तक पहुंच गया।
जिसके बाद विभाग ने पुरातत्वविज्ञानी को यहां बुलाया, जिन्होंने इस बात की पुष्टि की कि यह जुरासिक काल का ‘स्नेक-नैक्ड कछुआ’ है।
इसे क्विजियांग के भूगर्भीय संग्रहालय में रखा जाएगा।