छग : स्थानीय जरूरतों के अनुरूप योजनाओं को चिन्हांकित करने के निर्देश
रायपुर, 23 जून (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग की तरफ से शनिवार को यहां आयोजित एक कार्यशाला में आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों को ध्यान में रखकर जिला योजना समितियों के सदस्यों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में और विशेष रूप से वन क्षेत्रों में स्थानीय जनता की जरूरतों के अनुरूप संभावित योजनाओं को चिन्हांकित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को उन योजनाओं का फायदा पहुंचाने के प्रयास करने चाहिए।
साहू ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए गांवों में गरीबी उन्मूलन के लिए जैविक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत पर भी बल दिया।
राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त डी.एस. मिश्रा ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने कहा, जिला योजना समितियों के सदस्यों का पद भी संवैधानिक पद है। इसलिए उन्हें आम जनता के व्यापक हित में संविधान प्रदत्त अधिकारों का पूरा उपयोग करना चाहिए।
राज्य योजना आयोग के सदस्य पी.पी. सोती ने भी सदस्यों को सम्बोधित किया।
इस मौके पर राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के संकाय सदस्य डॉ. अशोक कुमार जायसवाल, राज्य योजना आयोग के संयुक्त संचालक डॉ. डी.के. मस्ता, सलाहकार ऋषिराज शर्मा और सहायक संचालक मुक्तेश्वर सिंह ने सदस्यों के समक्ष विकेन्द्रित नियोजन प्रणाली के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया।
उल्लेखनीय है कि राज्य योजना आयोग की ओर से प्रदेश की सभी 27 जिला योजना समितियों को अधिक मजबूत बनाने के लिए सुढ़ीकरण कार्यक्रम के तहत राजस्व संभागवार कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 25 जून को सरगुजा, 27 जून को बिलासपुर, 29 जून को दुर्ग, दो जुलाई को रायपुर संभाग की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।