पहली जीत पर तेमेर ने ब्राजील टीम को बधाई दी
रियो डी जनेरियो, 23 जून (आईएएनएस)| फीफा विश्व कप-2018 में मिली पहली जीत पर ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल तेमेर ने अपनी राष्ट्रीय फुटबाल टीम को बधाई दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील ने शुक्रवार रात खेले गए मैच में कोस्टा रिका को 2-0 से हराकर जीत का खाता खोला।
इससे पहले, स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेला गया पहला ग्रुप मैच 1-1 से ड्रॉ हुआ था।
तेमेर ने कोस्टा रिका के खिलाफ खेले गए मैच में ब्राजील टीम की क्षमता और प्रतिबद्धिता की सराहना की।
ट्विटर पर टीम को बधाई देते हुए तेमेर ने कहा, टीम को उसकी क्षमता और प्रतिबद्धिता के लिए बधाई। छठे खिताब की ओर।
ब्राजील की सरकार के आधिकारिक ट्विटर पेज पर ब्राजील टीम की बधाई के अन्य संदेशों को भी जारी किया गया।
साल 2014 विश्व कप में ब्राजील को जर्मनी के हाथों 7-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस कारण टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।