IANS
‘जिम्बाब्वे चुनाव के लिए दीर्घकालिक पर्यवेक्षकों की तैनाती होगी’
हरारे, 23 जून (आईएएनएस)| यूरोपीय संघ चुनाव पर्यवेक्षण मिशन (ईयू ईओएम) का कहना है कि वह 30 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को 44 दीर्घकालिक पर्यवेक्षकों की तैनाती करेगा। मिशन ने जारी बयान में कहा, चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे।
डिप्टी चीफ पर्यवेक्षक मार्क स्टीवन्स हरारे से इन पर्यवेक्षकों को चुनाव के दौरान भेजेंगे।
ईयू चुनाव में लगभग 140 पर्यवेक्षकों की तैनाती करने की योजना बना रहा है और इसमें से 40 अल्पकालिक पर्यवेक्षकों को चुनाव से एक सप्ताह पहले तैनात किया जा सकता है।
देश में सैन्य तख्तापलट के बाद मुगाबे ने नवंबर 2017 को इस्तीफा दे दिया था