IANS
रूस, दक्षिण कोरिया ने सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई
मॉस्को, 23 जून (आईएएनएस)| रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष मून जे इन के बीच विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। पुतिन ने शुक्रवार को वार्ता के बाद जारी बयान में कहा कि दक्षिण कोरिया एशिया प्रशांत क्षेत्र में रूस का दूसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार देश बन गया है। बीते साल द्विपक्षीय कारोबार 27 फीसदी बढ़कर 19.2 अरब डॉलर रहा था जबकि इस साल जनवरी-अप्रैल में इसमें 6.5 फीसदी का इजाफा हुआ है।
पुतिन ने कहा कि रूस में दक्षिण कोरिया का निवेश 1.2 अरब डॉलर पहुंच गया है।