फीफा से की अपील, रूसी खिलाड़ियों का हो डोप टेस्ट
मास्को, 22 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी (यएसएडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रेविस टायगार्ट ने फीफा से कहा है कि वह रूस की फुटबाल टीम के खिलाड़ियों का डोप टेस्ट कराए।
रूस ने अपनी मेजबानी में खेले जा रहे विश्व कप के 21वें संस्करण में लगातार दो मैच अपने नाम किए हैं।
द टेलीग्राफ ने गुरुवार को टायगार्ट के हवाले से लिखा, विश्व कप की अखंडता को बनाए रखने के लिए रूस के खिलाड़ियों की जांच होनी चाहिए।
समाचार एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक, फीफा ने हालांकि यह उजागर नहीं किया है कि रूस में खेले जा रहे विश्व कप में कितने डोपिंग टेस्ट किए गए। ्रफीफा ने कहा कि वह टेस्ट के मामलों में पर कुछ नहीं कह सकती।
रूस सोवियत यूनियन से अलग होने के बाद से पहली बार विश्व कप के अगले दौर में पहुंचा है। उसने पहले मैच मे सऊदी अरब को 5-0 से मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में मिस्र को 3-1 से हराया था।
अपने तीसरे मैच में रूस का सामना उरुग्वे से होगा।