दिल्ली सरकार को 4 ‘स्कॉच ऑर्डर-ऑफ-मेरिट’ पुरस्कार
नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)| स्कॉच ने शुक्रवार को यहां आयोजित 52वें स्कॉच सम्मेलन में दिल्ली सरकार को चार ऑर्डर-ऑफ-मेरिट पुरस्कार प्रदान किए।
दिल्ली सरकार ने एक बयान में बताया कि दिल्ली सरकार को शुक्रवार को ‘जन सुविधा (शौचालय) परिसर निगरानी’ के लिए, ‘रैन बसेरा प्रबंधन तंत्र’ के लिए, और ‘डीयूएसआईबी की रिक्त जमीन के जीआईएस मानचित्रण’ के लिए तीन ‘स्कॉच ऑर्डर-ऑफ-मेरिट’ पुरस्कार मिले।
बयान के अनुसार, सरकार को गुरुवार रात ‘आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक परियोजना’ के लिए ‘स्कॉच ऑर्डर-ऑफ-मेरिट पुरस्कार’ प्रदान किया गया।
गुरुवार को आयोजित हुआ यह सम्मेलन तीन दिन तक चलेगा।
स्कॉच समूह एक विचारक मंडल है जो 1997 से समावेशी विकास पर नजर रखकर सामाजिक-आर्थिक मुद्दों से निपटता है।
समूह शासन, वित्त, प्रौद्योगिकी, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में भारत का सर्वोच्च स्वतंत्र नागरिक सम्मान प्रदान करता है।