IANS
‘गूगल असिस्टेंट’ का नया फीचर ‘कंटीन्यूड कंवर्सेशन’ शुरू
सैन फ्रांसिस्को, 22 जून (आईएएनएस)| गूगल ने अपने ‘गूगल होम’, ‘होम मिनी’ और ‘होम मैक्स’ में ‘कंटीन्यूड कंवर्सेशन’ नामक नया फीचर जोड़ा है जिससे उपभोक्ताओं को ‘गूगल असिस्टेंट’ से प्रश्न पूछने के बाद उसकी आगे की खबर मिलती रहेगी और इसके लिए उपभोक्ताओं को हर बार ‘ओके गूगल’ भी नहीं बोलना पड़ेगा।
‘द वर्ज’ ने गुरुवार को बताया कि यह सुविधा प्रारंभिक अनुरोध के बाद ‘असिस्टेंट’ को सक्रिय रखकर काम करेगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को सबसे पहले ‘गूगल असिस्टेंट’ एप की सेटिंग में जाना होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर अमेरिका में गुरुवार से अंग्रेजी उपभोक्ताओं के लिए शुरू हो गया।