यूरोप ने ग्रीस को 8 वर्षीय राहत पैकेज समाप्त किया
लक्जमबर्ग, 22 जून (आईएएनएस)| फ्रांस के वित्तमंत्री ने कहा है कि यूरोजोन के वित्तमंत्री ग्रीस के तीसरे राहत (बेलआउट) कार्यक्रम को समाप्त करने की सहमति पर पहुंचे हैं।
इस समझौते के समाप्त होने के बाद ग्रीस के लिए आठ वर्षो तक कर्ज से राहत प्रदान करने के लिए चलाया गया कार्यक्रम भी समाप्त हो गया। इस दौरान ग्रीस को तीन वित्तीय सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत 300 अरब यूरो की राशि प्रदान की गई, जिसकी सहमति वर्ष 2010, 2011 और 2015 में संरचनात्मक सुधारों और वित्तीय समायोजन के बदले में की गई थी।
फ्रांस के वित्तमंत्री ब्रूनो ली मायरे ने गुरुवार देर रात बैठक के बाद मीडिया से कहा कि यूरोजोन के देश ग्रीस के लिए बेलआउट कार्यक्रम पर एक सहमति पर पहुंचे हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, उन्होंने इस समझौते को एक अच्छा समझौता बताया, जो कर्ज से दबे इस देश को विश्वास के साथ भविष्य की ओर देखने और इस स्थिति से तेजी से बाहर निकलने में सहायता प्रदान करेगा।
यूरोजोन के अध्यक्ष और पुर्तगाल के वित्तमंत्री मारियो सेंटेनो ने बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता में कहा कि ‘आठ वर्षो के लंबे अंतराल के बाद ग्रीस अपने वित्तीय सहायता से आगे बढ़ रहा है।’
उन्होंने साथ में यह भी कहा कि ग्रीस को अब किसी भी प्रकार के अतिरिक्त बेलआउट की जरूरत नहीं है।