आतंकियों से लड़ते हुए उत्तराखंड का एक और बेटा हुआ शहीद
नागालैंड में पेट्रोलिंग के दौरान उग्रवादी हमले में जवान योगेश परगाई की मौत
नागालैंड में पेट्रोलिंग के दौरान उग्रवादी हमले में उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले के रहने वाले जवान योगेश परगाई की मृत्यु हो गई है।
योगेश परगाई की मृत्यु पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शोक ज़ाहिर किया। उन्होंने ट्व्टर पर लिखा कि प्राण गंवाने वाले नैनीताल जिले के जवान योगेश परगाई की शहादत को कोटि कोटि नमन करता हूं। सरकार इस मुश्किल घड़ी में शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है। शहीद के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
नागालैंड में पेट्रोलिंग के दौरान उग्रवादी हमले में प्राण गंवाने वाले नैनीताल जिले के जवान योगेश परगाई की शहादत को कोटि कोटि नमन करता हूं। सरकार इस मुश्किल घड़ी में शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है। शहीद के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। pic.twitter.com/YsJSYrBmrU
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 22, 2018
सेना में जवान योगेश परगांई कुमाऊं रेजीमेंट की कंपनी आठ कुमाऊं में नागालैंड में तैनात थे। बुधवार रात पैट्रोलिंग से लौटते हुए आतंकियों ने उनकी टुकड़ी पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में योगेश ने बहादुरी से आतंकियों से लड़ाई की। आतंकियों से लड़ते हुए योगेश शहीद हो गए।