ट्रंप की अप्रवासन नीति के खिलाफ अमेरिकी महापौरों का प्रदर्शन
ऑस्टिन (टेक्सास), 22 जून (आईएएनएस)| डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों पार्टियों के 16 अमेरिकी महापौरों ने टेक्सास में मेक्सिको सीमा पर ट्रंप प्रशासन की अप्रवासन नीति के विरोध में प्रदर्शन किया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अमेरिका के ‘कॉन्फ्रेंस ऑफ मेयर्स’ (यूएससीएम) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की निंदा की, जो अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वाले हर वयस्क पर मुकदमा चलाता है और जिसने 2,300 नाबालिग बच्चों को उनके माता-पिता से अलग कर दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी इस नीति की देश और देश के बाहर हो रही तीखी आलोचना के बाद बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करने के नियम को खत्म करने वाला और अप्रैल में अलग हुए परिवारों को फिर से मिलाने की नीति वाले कार्यकारी आदेश पर बुधवार को हस्ताक्षर किए।
महापौरों ने अल पासो के पास टोरोनिलो में प्रवासी बच्चों के लिए बनाए गए एक केंद्र का दौरा किया, जहां यूएससीएम के अध्यक्ष स्टीव बेंजामिन, जो कोलंबिया और साउथ कैरोलिना के महापौर हैं, उन्होंने जितना जल्दी संभव हो सके बिछड़े परिवारों को मिलाने की मांग की।