Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

खुशखबरी : उत्तराखंड में जल्द खत्म होगा पेयजल संकट

सौंग बहुद्देशीय परियोजना की मदद से देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में भेजा जाएगा पानी

उत्तराखंड में पेयजल संकट को दूर करने के लिए नया तरीका खोज निकाला गया है। उत्तराखंड के देहरादून व आस पास के क्षेत्र में पानी की किल्लत को खत्म करने के लिए सौंग नदी से पानी लिया जाएगा।

उत्तराखंड में सिंचाई विभाग परियोजना की डीपीआर तैयार कर जल्द ही सरकार को भेजने की तैयारी हो रही है। इस परियोजना को वित्तीय स्वीकृति मिलते ही नदी से पानी लेने का काम शुरू होगा। इससे पहले वर्ष 2006 में देहरादून में बिजली और पेयजल के साथ ही सिंचाई सुविधा के लिए सौंग बहुद्देशीय परियोजना बनाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन बजट के अभाव में इस परियोजना का काम शुरू नहीं हो सका था।

सौंग नदी।

सौंग परियोजना में छह मेगावाट बिजली उत्पादन के साथ ही देहरादून समेत आस पास के क्षेत्रों में करीब 200 मीलियन लीटर पानी का प्रस्ताव तैयार किया गया था।

ऐसा कहा जा रहा है कि अगर सौंग परियोजना को मंज़ूरी मिलती है, तो इसकी मदद से देहरादून व आस पास के क्षेत्रों में रहने वाली 20 लाख लोगों की आबादी को 2,051 तक पर्याप्त पानी मिलेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close