उत्तराखंड में मानसूनी बारिश आने में अभी लंबा समय
अगले पांच दिनों तक मौसम रहेगा साफ, बारिश की नहीं है संभावना
अगर आप उत्तराखंड में छुट्टियां मनाने की तैयारी कर रहे हैंस तो आप के लिए यह समय बिलकुल सही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक बारिश होने से आसार नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में लोगों को बारिश से होने वाली दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में मानसून को पहुंचने में अभी काफी समय है। उत्तराखंड में फिलहाल कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि कुछ पर्वती क्षेत्रों में मामूली रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की रिमझिम होने की उम्मीद है।
इससे पहले गुरूवार को प्रदेश की राजधानी देहरादून का तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।वहीं शुक्रवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस है। मौसम विभाग का मानना है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड में तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है और 26 से 27 जून तक मौसम में कुछ बदलाव होने की उम्मीद है।