IANS

निर्यात के 10 मिशन शुरू करेगी केंद्र सरकार : प्रभु

चेन्नई, 21 जून (आईएएनएस)| वाणिज्य और उद्योग व नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने के मकसद से केंद्र सरकार निर्यात के 10 मिशन की शुरुआत करने की योजना तैयार कर रही है।

भारतीय निर्यात संगठनों, व्यापार संघों और वाणिज्य संगठनों के परिसंघों को यहां संबोधित करते हुए सुरेश प्रभु ने कहा कि सरकार निर्यात के 10 मिशन शुरू करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय व्यापार केंद्रों में निर्यात प्रोत्साहन कार्यालय खोलेगी।

उन्होंने निर्यातकों को भरोसा दिलाया कि किसी प्रकार की बाधाओं को दूर करने के लिए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के मुताबिक सभी प्रकार के निर्यात प्रोत्साहन की व्यवस्था की जाएगी।

हाल ही में हुए बैंकरों की बैठक का जिक्र करते हुए प्रभु ने कहा कि बैंकों को ऋण प्रदान करने में निर्यात को वरीयता के क्षेत्र में लाने को कहा गया है।

प्रभु ने कहा कि सरकार 12 उत्कृष्ट क्षेत्रों में 5,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

उत्कृष्ट क्षेत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवाएं, पर्यटन, आतिथ्य सेवा, मेडिकल वैल्यू ट्रेवल, परिवहन और लॉजिस्टिक्स सेवा, लेखा व वित्तीय सेवाएं, निर्माण और संबंधित इंजीनियरिंग सेवाएं, पर्यावरण संबंधी सेवाएं, वित्तीय सेवाएं और शिक्षा सेवाएं शामिल होंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close