सिएट यूटेटे :एंथोनी अमलराज और दिव्या देशपांडे की लगातार तीसरी हार
नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)| सिएट अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटेटे) पावर्ड बाई केलॉग्स के दूसरे सीजन में गुरुवार को त्यागराज स्टेडियम में इम्पावर्जी चैलेंजर्स और महाराष्ट्र युनाइटेड टीमों के बीच टक्कर हुई।
चैलेंजर्स के लिए खेल रहीं भारतीय खिलाड़ी दिव्या चंद्रशेखर देशपांडे और युनाइटेड के भारतीय पुरुष खिलाड़ी एंथोनी अमलराज को इस सीजन की लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। पहले महिला एकल मुकाबले में दिव्या को युनाइटेड की अमेरिकी खिलाड़ी लिलि एन झांग ने हराया। दिव्या ने अपने से कहीं अधिक अनुभवी झांग का बहादुरी से सामना किया लेकिन वह यह मुकाबला 1-2 से हार गईं।
झांग ने यह मैच 6-11, 11-10, 11-10 से जीता। झांग की यह लगातार तीसरी जीत है जबकि दिव्या अच्छा खेलने के बावजूद इस सीजन में अपना खाता खोलने से चूक गईं, जबकि दिव्या ने पहला गेम 11-6 से अपने नाम किया किया था। 2-2 की बराबरी के बाद दिव्या ने 6-4, 9-6 की बढ़त ली और फिर इस सीजन का पहला गेम अपने नाम किया।
झांग ने पहले गेम गंवाने के बाद हार नहीं मानी और दूसरा गेम जीतकर वापसी की। यह गेम हालांकि काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। कभी दिव्या आगे निकलतीं तो कभी झांग। एक समय दोनों 10-10 की बराबरी पर थीं। अंत में झांग ने एक अंक लेकर अपनी टीम को बराबरी दिला दी।
निर्णायक गेम में दोनों के बीच जोरदार टक्कर हुई। एक समय झांग 5-4 से आगे चल रही थीं लेकिन दिव्या ने 6-6 से बराबरी कर ली। इसके बाद झांग आगे निकलीं और फिर दिव्या ने बराबरी कर ली। फिर दिव्या ने 9-8 औ्र फिर 10-9 से बढ़त ले ली। इसके बाद दोनों 10-10 की बराबरी पर आ गईं। यहां झांग ने एक अंक लेकर मुकाबला अपने नाम किया।
दूसरा मुकाबला पुरुष एकल रहा, जिसमें चैलेंजर्स के फ्रांसीसी स्टार साइमन गौझी का सामना युनाइटेड के एंथोनी अमलराज से हुआ। साइमन ने एंथोनी की कमजोरियों का फायदा उठाकर यह मुकाबला 3-0 से अपने नाम किया।
साइमन ने पहला गेम 11-7 से अपने नाम किया और अपनी टीम को 2-2 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। दूसरे गेम में एंथोनी ने संघर्ष किया लेकिन फिर भी वह 9-11 से हार गए। इस तरह इस सीजन में उन्हें तीसरी हार मिली जबकि साइमन ने जीत का खाता खोला।
साइमन ने इस सीजन की पहली जीत के साथ अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया। तीसरे गेम में एंथोनी ने हालांकि शानदार वापसी की और पीछे रहने के बावजूद यह गेम 11-10 से जीत लिया। मैच हारकर भी हालांकि एंथोनी ने अपनी टीम को 3-3 की बराबरी दिला दी।