न्यूक्लियस विजन और ‘जीनी एंड जॉनी’ में साझेदारी
नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)| न्यूक्लियस विजन और बच्चों के परिधान के लिए भारत में अग्रणी रिटेल चेन ‘जीनी एंड जॉनी’ ने न्यूक्लियस विजन के इंटरनेट ऑफ थिंग्स(आईओटी) और ब्लॉकचैन(बीसी) आधारित ग्राहक पहचान मंच ‘न्यूक्लियसआईओएन’ या ‘आईओएन’ के प्रयोग के लिए साझेदारी की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आईओएन, रिटेलर्स को न्यूक्लियस प्रोप्रीटेरी सेंसर प्रौद्योगिकी के जरिए स्टोर में आने वाले किसी भी ग्राहक की पहचान वास्तविक समय में करने की इजाजत देगा। आईओएन सेंसर किसी भी आरएफआईडी, वाईफाई या ब्लुटूथ पर आधारित नहीं है। न्यूक्लियस रिटेल स्टोर्स ग्राहक के इंटिलिजेंस लेयर को मुहैया कराता है, जो अभी केवल ऑनलाइन ई-कामर्स के क्षेत्र में प्रयोग करने के लिए ही उपलब्ध है।
इस साझेदारी के बारे में बताते हुए जीनी एंड जॉनी के उपाध्यक्ष शैलेश लखानी ने कहा, न्यूक्लियस आईओएन से हम ग्राहकों को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे और संवाद कर पाएंगे और यह प्रौद्योगिकी खुदरा परिदृश्य को बदल सकता है। हम हमेशा अपने ग्राहकों के सहयोग में तत्पर रहते हैं। हम अपने संबंधों को और बढ़ाने और ग्राहकों को बेहतर अनुभव कराने के बारे में सोच रहे हैं।