रेसिंग नेशनल्स के दूसरे चरण की मेजबानी के लिए तैयार कोयंबटूर
कोयंबटूर, 21 जून (आईएएनएस)| कोयंबटूर का कारी मोटर स्पीडवे इस सप्ताहांत एमआरएफ एमएमएससी नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसमें वॉक्सवेगन अमेयो कप के पहले दौर का आयोजन भी होगा।
पिछले संस्करणों में एमआरएफ एफ-1600 ने चैम्पियनशिप की समाप्ति पर जीत हासिल की थी। इसमें चार चरणों में 12 रेसें शामिल थीं। उसके पास माज्दा रोड टू इंडी शूटआउट में हिस्सा लेने का अधिकार है।
इस शूटआउट के विजेता को 200,000 डॉलर की छात्रवृत्ति मिलेगी।
इसमें कोई शक नहीं है कि एमआरएफ फॉर्मूला फोर्ड-1600 कार्यक्रम में सुर्खियां बटोरेगी। इसमें राघुल रंगास्वामी, कोलकाता के आर्यन सिंह शामिल हैं, जिन्होंने पिथले साल फॉर्मूला एलजीबी-1300 चैम्पियनशिप जीती थी।
इके अलावा, इसमें 2017 वीडब्ल्यू अमेयो कप चैम्पियन करमिंदर सिंह, यश अराध्य और नायन चटर्जी के साथ 2017 के रनर-अप संदीप कुमार शामिल है।
वॉक्सवेगन मोटरस्पोर्ट इंडिया ने 19 नए ड्राइवरों को भी चुना है, जो वॉक्सवेगन अमेयो कप में हिस्सा लेंगे। सभी वीडब्ल्यू अमेयो कारों में एमआरएफ के टायर होंगे।