बोइंग ने जेटएयरवेज को दिया पहला ‘737 मैक्स विमान’
नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)| विमानन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी बोइंग ने बुधवार को कहा कि इसने जेट एयरवेज को पहला ‘737 मैक्स’ विमान मुहैया करवाया है। कंपनी के मुताबिक, जेट एयरवेज नया व उन्नत 737 विमान की सेवा प्रदान करने वाली पहली भारतीय विमान सेवा प्रदाता कंपनी होगी। इस विमान में ईंधन दक्षता में वृद्धि दोहरे अंकों में की गई है। साथ ही, इसमें विमान यात्रियों के लिए अधिक सहूलियत व आराम भी मिलती है।
बोइंग ने एक बयान में कहा, मुंबई की विमानन सेवा कंपनी को पहली बार 150 737 मैक्स विमान मुहैया करवाया गया है। कंपनी ने बोइंग को दो अलग-अलग ऑर्डर में 75 जेट मुहैया करवाने की मांग की थी। इनमें एक ऑर्डर 2015 में और दूसरा इसी साल दिया गया था।
बोइंग के बयान के अनुसार, बोइंग के इतिहास में 737 मैक्स सबसे तेजी से मुहैया किया जाने वाला विमान है। कंपनी को दुनियाभर में 99 ग्राहकों से 4,500 ऑर्डर मिले हैं।