Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराष्ट्रीय

देवभूमि से दुनियाभर में गया योग के ज़रिए शांति व सामंजस्य का संदेश

योग दिवस पर देहरादून व उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय फलक पर आने का मिला मौका

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में एफआरआई देहरादून मे सामूहिक योग प्रदर्शन के शानदार व सफल आयोजन के लिए प्रदेशवासियों के साथ ही सभी प्रतिभागियों व इससे जुड़ी सभी संस्थाओं व विभागों को धन्यवाद दिया है।

सीएम रावत ने कहा, ” इस आयोजन से देहरादून व उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय फलक पर आने का मौका मिला है। योग कार्यक्रम के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। न केवल एफआरआई में लक्ष्य के अनुरूप लोग आए बल्कि पूरे प्रदेश मे जगह-जगह पर यहां तक कि घरों मे भी लोगों ने योग किया।” उन्होंने आगे कहा कि योग कार्यक्रम मे प्रतिभागियों ने जिस अनुशासन व लगन का परिचय दिया वह काबिल-ए-तारीफ है। आज के दिन देवभूमि से दुनियाभर में योग के माध्यम से शांति व सामंजस्य का महत्वपूर्ण संदेश गया है।

मुख्यमंत्री ने आयुष मंत्रालय, प्रदेश के आयुष, सूचना, पुलिस, लोनिवि, स्वास्थ्य, जिला प्रशासन सहित अन्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने एफआरआई के अधिकारियों का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close