IANS
किम जोंग, शी के बीच रणनीतिक सहयोग मजबूत करने पर चर्चा
सियोल, 21 जून (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रणनीतिक सहयोग मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया और चीन के शीर्ष नेताओं ने वर्तमान स्थिति और हालिया अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक विचारों का आदान-प्रदान किया और दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक और सामरिक सहयोग को मजबूत करने के मुद्दों पर चर्चा की।
किम जोंग का बुधवार को बीजिंग का दो दिवसीय दौरा समाप्त हो गया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच वार्ता के दो दौर हुए।
कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने बताया कि यह किम जोंग की लगभग तीन महीने में तीसरी यात्रा थी।