ब्राजील के साथ प्रशिक्षण में लौटे नेमार
सोचि (रूस), 21 जून (आईएएनएस)| स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार अपने टखने में दर्द की समस्या से उबरने के बाद ब्राजील टीम के साथ प्रशिक्षण में लौट आए हैं। ब्राजील का विश्व कप में अगला मैच ग्रुप-ई में कोस्टा रिका के खिलाफ शुक्रवार को होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील फुटबाल संघ के ट्विटर पेज पर जारी एक वीडियो में नेमार को प्रशिक्षण में पूरी तरह से शामिल होते देखा जा रहा है और उन्हें पैर के साथ किसी तरह की परेशानी में भी नहीं देखा जा रहा।
इस वीडियो के साथ फुटबाल संघ ने अपने संदेश में लिखा, नेमार बुधवार को सोचि में एक प्रशिक्षण सत्र में काम कर रहे हैं और विश्व कप के दूसरे दौर की तैयारी भी कर रहे हैं।
ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार को टीम के साथ सोमवार को आयोजित प्रशिक्षण सत्र को अधूरे में छोड़कर लौटना पड़ा था। उन्हें टखने में दर्द की समस्या हो रही थी।
ब्राजील का ग्रुप-ई में पहला मैच स्विट्जरलैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
कोस्टा रिका के बाद ब्राजील की टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच सर्बिया के खिलाफ खेलेगी।