स्पेन के खिलाफ ड्रॉ के काबिल थी ईरान : कोच
कजान (रूस), 21 जून (आईएएनएस)| ईरान की राष्ट्रीय टीम के कोच कार्लोस क्विरोज ने कहा कि उनकी टीम का प्रदर्शन स्पेन के खिलाफ ड्रॉ के काबिल था। वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) के जरिए ईरान की ओर से किए गए गोल को रद्द कर दिया गया था और इस कारण उसे बुधवार देर रात खेले गए मैच में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 2010 में स्पेन द्वारा पुर्तगाल को विश्व कप से बाहर किए जाने वाले पल को याद करते हुए क्विरोज ने कहा, मेरे लिए वीएआर काफी देरी से आया और यह शर्म की बात है कि उस समय नहीं आया। नहीं तो डेविड विला की ओर से पुर्तगाल के खिलाफ किए गए गोल को रद्द कर दिया होता।
क्विरोज उस समय पुर्तहाल की राष्ट्रीय टीम के कोच थे। बुधवार को हुए मैच के बारे में कोच क्विरोज ने कहा, जब स्पेन ने ऑफ साइड से स्कोर किया, जब कोई वीएआर नहीं था। हालांकि, जब हमने किया तब वीएआर को शामिल कर दिया।
इस हार के कारण अब भी ईरान ग्रुप-बी में अंतिम-16 दौर में प्रवेश के संघर्ष में शामिल है। स्पेन और पुर्तगाल दोनों के चार-चार अंक हैं।