VIDEO : देवभूमि में गूंजा योगसाधना का स्वर, पीएम संग हज़ारों लोगों ने किया योगा
उत्तराखंड का फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट बना महापर्व का साक्षी
4th International Yoga Day Celebrations At FRI Dehradun, Uttarakhand
Physical ,mental,& spiritual practice for enlightenment. 4th #InternationalYogaDay -21 June 2018 LIVE#InternationalYogaDay Event at #Dehradun #Uttarakhand अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून , उत्तराखंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम
Uttarakhand DIPR ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಬುಧವಾರ, ಜೂನ್ 20, 2018
I urge people around to world to embrace Yoga.
I also request people to share the joys of Yoga with others by teaching Yoga particularly to today’s youth. This way we can create a healthier planet. pic.twitter.com/aaUFOGXHvi
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, जब यूनाइटेड नेशन्स में योग के लिए प्रस्ताव रखा और ये यूनाइटेड नेशन्स का रिकॉर्ड है, ये पहला ऐसा प्रस्ताव था जिसको दुनिया के सर्वाधिक देशों ने कॉस्पान्सर किया। ये पहला ऐसा प्रस्ताव था जो यूनाइटेड नेशन्स के इतिहास में सबसे कम समय में स्वीकृति हुआ और ये योग आज विश्व का हर नागरिक, विश्व का हर देश योग को अपना मानने लगा है और अब हिन्दुस्तान के लोगों के लिए एक बहुत बड़ा संदेश है कि हम उस महान विरासत के धनी है, हम उन महान परम्परा की विरासत को संजोय हुए है।
#InternationalYogaDay के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के सानिध्य में देहरादून के FRI परिसर में 50 हजार से ज्यादा लोगों के साथ योगाभ्यास किया। FRI परिसर के सुखद वातावरण में जुटे हजारों लोगों में योग के प्रति उत्साह प्रशंसनीय था। #IDY2018 pic.twitter.com/l0uMxHIh1g
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 21, 2018
आज के बदल रहे समय में योग मनुष्य के शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को एकसाथ बांध देता है और शांति देता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, योग ने दुनिया को illness से wellness का रास्ता दिखाया है। यही वजह है कि दुनिया भर में योग की स्वीकार्यता इतनी तेजी से बढ़ रही है।
कॉवेन्ट्री यूनिवर्सिटी और रैडबाउड यूनिवर्सिटी के अध्ययन में भी सामने आया है कि योग सिर्फ शरीर को आराम ही नहीं देता बल्कि ये हमारे DNA में होने वाले उन मॉलिक्यूलर रिएक्शन (Molecular Reactions) को भी उलट सकता है जो हमें बीमार करते हैं और डिप्रेशन को जन्म देते हैं।
तस्वीरों में देखिए चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 की भव्यता –