IANS
तेजपाल को पीड़िता संग व्हाट्सएप संदेशों की प्रति देने का निर्देश
पणजी, 20 जून (आईएएनएस)| तहलका दुष्कर्म मामले की सुनवाई कर रही एक अदालत ने बुधवार को राज्य के अभियोजन को तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल को महिला व उनके बीच आदान-प्रदान किए गए व्हाट्एप संदेशों के क्रमबद्ध रिकॉर्ड देने का निर्देश दिया। तेजपाल पर दुष्कर्म का आरोप है।
व्हाट्सएप संदेशों की एक प्रति राज्य फोरेंसिक विभाग के अधिकारियों द्वारा तेजपाल को दी जाएगी। यह अभियोजन पक्ष द्वारा जमा किए गए साक्ष्य का हिस्सा है।
मापुसा के अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश, विजया पॉल ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 16 जुलाई तय कर दी।
तेजपाल पर 2013 में पत्रिका के एक कार्यक्रम के दौरान एक होटल की लिफ्ट के अंदर एक सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।