भांग का सेवन वैध बनाने वाला दुनिया का दूसरा देश बना कनाडा
ओटावा, 20 जून (आईएएनएस)| कनाडाई संसद ने मादक पदार्थ भांग (मारिजुआना) के सेवन को देशभर में वैध कर दिया है। इसके साथ ही कनाडा मारिजुआना के सेवन को वैधता देने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है।
बीबीसी के अनुसार, कैनबिस विधेयक ने मंगलवार को अपने अंतिम अवरोध को पार कर सीनेट में 52-29 मत से पारित हो गया। विधेयक में मादक पदार्थ को उगाने, वितरण और बेचने की प्रक्रिया पर नियंत्रण रखा जाएगा और संचालित किया जाएगा।
कनाडाई नागरिक इस सितंबर में कैनबिस (भांग) को वैध रूप से खरीद सकेंगे और उसका सेवन कर सकेंगे।
इससे पहले दिसंबर 2013 में उरुग्वे भांग की बिक्री और इसके सेवन को वैध करने वाला पहला देश बना था, जबकि अमेरिका के नौ राज्यों और डिस्ट्रिक ऑफ कोलंबिया में भांग का सेवन वैध है।
अमेरिका के 30 राज्यों में चिकित्सा उद्दश्यों के लिए भांग का उपयोग वैध है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो ने विधेयक की प्रशंसा की और कनाडा के उपयोग पर ध्यान देते हुए कहा, हमारे बच्चों को भांग मिलना आसान नहीं है। इसे हमने अब बदल दिया है। भांग को वैध करने की हमारी योजना को आज सीनेट में मंजूरी मिल गई।
विधेयक के औपचारिक रूप से पारित होने के बाद वयस्क सार्वजनिक स्थानों पर 30 ग्राम तक भांग ले जा सकेंगे और बांट सकेंगे। इसके अलावा वे अपने घर पर चार पौधे तक लगा सकेंगे।