IANS

कोलकाता में अचानक बारिश से राहत

कोलकाता, 20 जून (आईएएनएस)| कोलकाता और दक्षिण बंगाल के कुछ क्षेत्रों में बुधवार दोपहर हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, जबकि मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों के बाद ही यहां मॉनसून में प्रगति होगी।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, कोलकाता के वैज्ञानिक ए.के. सेन ने कहा, यहां गरज के साथ बारिश चिलचिलाती धूप और हवा में मौजूद नमी की वजह से हुई, जिसकी समानता बहुद हद तक मॉनसून-पूर्व बारिश से थी। इसका मॉनसून से कोई संबंध नहीं है..संभावना है कि शुक्रवार के बाद मॉनसून में दोबारा प्रगति होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार को कोलकाता के दूर-दराज के इलाकों, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और मिदनापुर जिलों में बारिश हुई।

सेन ने कहा, मॉनसून की पूर्व भविष्यवाणी आशा के अनुरूप लग रही है। मॉनसून के चार महीने की अवधि में भारत में कुल 97 प्रतिशत बारिश होने और पूर्वी क्षेत्र में कुल 95 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है।

यहां पिछले कुछ दिनों से 40 डिग्री तापमान और भारी आद्रता की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। हवा के गर्म थपेड़ों की वजह से राज्य में कम से कम चार लोगों की मौत होने का दावा किया गया है।

बारिश की वजह से लोगों को यहां फौरी राहत मिली है और इससे तापमान में भी कमी आई है।

मौसम विभाग के अनुसार, यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39.6 डिग्री और 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पिछले 24 घंटों में यहां सुबह 64 प्रतिशत की सापेक्षिक आद्रता दर्ज की गई और मंगलवार शाम यहां 73 प्रतिशत आद्र्रता दर्ज की गई थी, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close