अफगानिस्तान में 16 साल में 50 लाख शरणार्थियों की घर वापसी
काबुल, 20 जून (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने बुधवार को कहा कि पिछले 16 सालों में आतंकवाद प्रभावित अफगानिस्तान में 50 लाख से अधिक शरणार्थी अपने घर लौट चुके हैं।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार, विश्व शरणार्थी दिवस के मौके पर 20 जून को यूएनएचसीआर ने यह बयान जारी किया।
अफगानिस्तान के शरणार्थी एवं स्वदेश वापसी मामलों के मंत्री सैयद हुसैन अलेमी बल्खी ने मंगलवार को कहा कि करीब 60 लाख अफगान अबतक शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं, जिनमें करीब 25 लाख पाकिस्तान में हैं और तकरीबन इतने ही लोग ईरान में और बाकी लोग अन्य देशों में हैं।
बल्खी ने कहा कि इस साल जनवरी से अबतक 3,32,000 अफगान शरणार्थी ईरान और पाकिस्तान से वापस आए हैं।
हालांकि यूएनएचसीआर ने कहा कि गृह वापसी करने वाले शरणार्थियों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं और पर्याप्त आवास की कमी और उनके रहने के लिए जमीन का अभाव प्रमुख चुनौतियां हैं।
यूएनएचसीआर ने अफगानिस्तान की सरकार और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से गृह वापसी करने वाले शरणार्थियों के लिए आजीविका की व्यवस्था करने की अपील की है।
यूएनएचसीआर ने कहा कि घर लौटे शरणार्थियों को आर्थिक अवसर और मूलभूत सेवाएं प्रदान की जाएं और उन्हें राजनीति व सामाजिक व्यवस्थाओं में शामिल किया जाए।