मोदी सरकार के वित्तीय विशेषज्ञ उब चुके हैं : कांग्रेस
नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)| कांग्रेस ने बुधवार को मोदी सरकार पर तंस कसते हुए कहा कि वित्तीय मामलों के विशेषज्ञ सरकार के भारी आर्थिक कुप्रबंधन से उब चुके हैं। कांग्रेस की यह टिप्पणी मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) अरविंद सुब्रह्मण्यम के पद छोड़ने के फैसले के संदर्भ में की है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा, मोदी सरकार के वित्तीय विशेषज्ञ भारी आर्थिक कुप्रबंधन, उत्साहीन आर्थिक सुधार और वित्तीय अव्यवस्था से उब चुके हैं। नीति आयोग से अरविंद पनगढ़िया और आरबीआई के गवर्नर पद से रघुराम राजन के हटने के बाद सीईए अरविंद सुब्रह्मण्यम का इस्तीफा आना कोई हैरानी की बात नहीं है।
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने फेसबुक पोस्ट में बुधवार को कहा कि अरविंद सुब्रह्मण्यम का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा, क्योंकि वह अपनी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण अमेरिका वापस जाना चाहते हैं। सुब्रह्मण्यम ने 16 अक्टूबर, 2014 को तीन साल के लिए बतौर सीईए काम शुरू किया था।
जेटली ने कहा कि तीन साल की कार्यावधि की समाप्ति के बाद उन्होंने सुब्रह्मण्यम से कुछ और समय तक पद पर बने रहने का आग्रह किया था।