IANS

अरविंद फैब्रिक बीटूसी क्षेत्र को 1,500 करोड़ रुपये तक ले जाएगी

कोलकाता, 20 जून (आईएएनएस)| कपड़ा उद्योग की दिग्गज कंपनी अरविंद लिमिटेड फैब्रिक व तैयार वस्त्र समेत अपने बीटूसी (बिजनेस टू कंज्यूमर) क्षेत्र को अगले पांच वर्षो में वर्तमान 700 करोड़ रुपये से 1,500 करोड़ रुपये पर आगे ले जाने के लिए अग्रसर है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। लाइफस्टाइल फैब्रिक क्निट एंड वॉवेंस के सीईओ सुशील कॉल ने यहां कहा, बीटूसी के तहत केवल पुरुष द्वारा पहने जाने वाले कपड़े का व्यापार अभी 400 करोड़ रुपये है और हम इसे अगले पांच साल में एक हजार करोड़ रुपये तक ले जाने के लिए अग्रसर हैं। अगर आप इसमें महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़े के व्यापार को शामिल करते हैं तो कुल मिलाकर इस क्षेत्र का व्यापार 700 करोड़ रुपये है और इसके 1500 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है।

फेस्टिव कलेक्शन के लांच से इतर उन्होंने कहा कि कंपनी का कुल कपड़ा व्यापार फिलहाल छह हजार करोड़ रुपये है, जिसमें से क्निट एंड वॉवेंस तीन हजार करोड़ का योगदान देता है।

कंपनी के वर्तमान में भारत के अंदर 10,000 खुदरा स्टोर और 200 विशेष स्टोर हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close