अमेरिकी प्रौद्योगिकी दिग्गजों ने कहा, परिवारों का बंटवारा रोकें
सैन फ्रांसिस्को, 20 जून (आईएएनएस)| अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर माता-पिता से बच्चों के अलगाव की डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की नीति के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए अमेरिका के प्रमुख तकनीकी कंपनियों के सीईओ ने बदलाव का आह्वान किया है। गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने सरकार से ज्यादा मानवीय हल खोजने का आग्रह किया है।
पिचाई ने मंगलवार को ट्वीट किया, सीमा पर अलग होने वाले परिवारों की कहानियां और छवियां अत्यधिक कष्टकारी हैं। उन्होंने अपनी सरकार से साथ मिलकर बेहतर व ज्यादा मानवीय तरीके से हल खोजने का आग्रह किया, जिससे एक राष्ट्र के तौर पर हमारे मूल्य दिखाई दें।
पिचाई परिवारों के सीमा अलगाव के खिलाफ खुले तौर पर सामने आने वाले अकेले नहीं हैं।
सभी कर्मचारियों को बुधवार को लिखे एक पत्र में माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला ने सीमा पर लागू की जा रही नई नीति को क्रूर व अपमानजनक बताया।
उन्होंने यह भी कहा कि माइक्रोसॉफ्ट बदलाव के लिए तैयार है।
नडेला ने लिखा, आप में से बहुतों की तरह मैं अमेरिका के दक्षिणी सीमा पर प्रवासी बच्चों को अपने परिवारों से अलग करने की घृणित नीति से त्रस्त हूं। माता-पिता और प्रवासी, दोनों रूप में यह मुद्दा मुझे निजी तौर पर सालता है।