डिश टीवी इंडिया लिमिटेड को आईएसओ 27001 प्रमाणन
नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)| अग्रणी डीटीएच कंपनी डिश टीवी इंडिया लिमिटेड को नोएडा और ग्रेटर नोएडा इकाई के लिए आईएसओ-27001 प्रमाणन प्रदान किया गया है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय मानक है, जो सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (आईएसएमएस) की अपेक्षित जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रदान किया जाता है।
कंपनी के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अनिल दुआ ने कहा, अपने ग्राहकों को बेहतर मनोरंजन का अनुभव कराने की दिशा में यह हमारे दृढ़ समर्पण का परिचायक है। हमने ऊंचे मानक स्थापित करने कोशिश की है। आईएसओ 27001 प्रमाणीकरण हमें किसी भी आंतरिक या बाहरी खतरे से सूचनाओं की सुरक्षा करने के उपायों में उच्च मानक स्थापित करने में मदद करेगा।
कंपनी के मुख्य तकनीकी अधिकारी वी. के. गुप्ता ने कहा, आईएसओ 27001 प्रमाणीकरण के जरिए हमने अपने ग्राहकों को सुरक्षा प्रोटोकॉल व कंट्रोल प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है। सूचना सुरक्षा प्रबंधन में सभी प्रकार की जानकारियां शामिल होती हैं। इससे यह तय होता है कि सूचनाओं को कैसे संसाधित, संग्रहित, स्थानांतरित किया जाए। डिश टीवी इंडिया सुरक्षा उल्लंघनों के संभावित जोखिमों से सूचना परिसंपत्तियों की सुरक्षा को लेकर अपना प्रयास जारी रखेगा।