अमेरिका के संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकारपरिषद छोड़ने से चीन निराश
बीजिंग, 20 जून (आईएएनएस)| चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से अमेरिका के हटने से चीन निराश है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थाई प्रतिनिधि निक्की हेली ने मंगलवार को अमेरिका के संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से अलग होने की घोषणा की।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अधिकृत व सृजित मानवाधिकार परिषद विभिन्न पक्षों के लिए मानवाधिकारों के मसले पर बातचीत व सहयोग करने और आपसी तालमेल बनाकर संयुक्त रूप से इसे प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण मंच है। सभी पक्षों के लिए परिषद काफी अहम है और वे इससे जुड़े हुए हैं।
उन्होंने कहा, चीन बहुपक्षवाद की रक्षा की वकालत करता है और खुद इसके लिए प्रतिबद्ध है। वह दुनियाभर में मानवाधिकार को प्रोत्साहन देने और इसकी रक्षा के लिए मानवाधिकार परिषद और अन्य तंत्रों का समर्थन करता है।
गेंग ने यह भी कहा कि बीजिंग दूसरे पक्षों के साथ अपना कार्य जारी रखेगा और रचनात्मक बातचीत और सहयोग के जरिये अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकारों के समग्र विकास के लिए काम करता रहेगा।