बोस्निया, हर्जेगोविना में मना योग दिवस समारोह
सरजेवो, 20 जून (आईएएनएस)| हंगरी स्थित भारतीय दूतावास ने बोस्निया और हर्जेगोविना में चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित समारोहों पर प्रसन्नता जाहिर की। दूताववास के अनुसार, सरजेवो, बांजा लुका, फोका, मोस्टर, तुजला, जविदोविसी और जेनिका में 16 और 17 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित समाराहों में भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक देखने को मिली। साथ ही लोगों ने इस मौके पर भारतीय व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया।
बोस्निया और हर्जेगोविना के मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. इरेना हडजीबदिक और भारत के राजदूत राहुल छाबड़ा ने संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का उद्घाटन किया।
बोस्निया और हर्जेगोविना के मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी रजीजा मुजानोविच और गायक सेल्मा मुहेदीनोविच ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। भारतीय दूतावास की ओर से उन्हें योग का राजदूत बनाया गया।
कई अन्य शहरों के महापौर ने योग सत्र का आयोजन किया।