IANS
अफगानिस्तान तालिबान के साथ संघर्षविराम का कर सकता है विस्तार
काबुल, 20 जून (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि अगर तालिबान नेतृत्व तीन दिवसीय संघर्षविराम विस्तार के लिए तैयार होता है तो सरकार एक वर्ष के लिए संघर्षविराम का विस्तार करने के लिए तैयार है। ‘खामा प्रेस’ ने बुधवार को बताया कि गनी ने मंगलवार को काबुल पहुंचे हेल्मंड शांति काफिले के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की थी।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने धार्मिक आधार पर युद्धविराम की घोषणा की, जो पूरे देश की इच्छा को परिलक्षित करता है।
गनी ने कहा कि तालिबान समूह को अफगान वार्ता में विश्वास करना चाहिए और सरकार वार्ता के लिए पूरी तरह से तैयार थी।
उन्होंने हेलमंड शांति काफिले के सदस्यों से कहा कि वह शांतिवार्ता के लिए कहीं भी जाने को तैयार थे।