उम्मीद है उत्तर कोरिया सैनिकों के शव लौटाएगा : अमेरिका
वाशिंगटन, 20 जून (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को उम्मीद है कि उत्तर कोरिया, कोरियाई युद्ध के दौरान जान गंवाने वाले अमेरिकी सैनिकों के शवों को वापस करेगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रशासकीय अधिकारियों ने मंगलवार को सीएनएन से कहा, आने वाले दिनों में उत्तर कोरिया से शवों को प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन वास्तविक तिथि और स्थान अभी निश्चित नहीं हुआ है।
अगर उत्तर कोरिया इस बारे में तेजी से आगे बढ़ने का निर्णय लेता है तो, अमेरिकी प्रशासन शवों को इसी सप्ताह प्राप्त करने के लिए तैयार है।
ट्रंप और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन के बीच सिंगापुर में हुई ऐतिहासिक वार्ता के दौरान इन सैनिकों के शवों को लौटाने के पर सहमति बनी थी।
विदेश विभाग के अनुमान के अनुसार, उत्तर कोरिया में कई जगहों पर अमेरिकी सेना के सदस्यों के शवों के 5,300 सेट अभी भी मौजूद हैं।