‘मटर और गुलाब की खेती के लिए उत्तराखंड में पर्याप्त बाज़ार व्यवस्था उपलब्ध’
होमस्टे योजना को अपनाकर युवाओं को मिल रहा स्वरोजगार
उत्तराखंड में युवाओं को होमस्टे योजना को अपनाकर अपने लिए नया रोजगार शुरू करने और किसानों को मटर और गुलाब की खेती करने के लिए उत्तराखंड सरकार मदद कर रही है।
प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ” प्रदेश के नौजवान होमस्टे जैसी योजनाओं को अपनाकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित हो सकते हैं। किसानों को मटर और गुलाब की खेती कर अपनी आजीविका को बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। बाज़ार में एक किलो गुलाब के तेल की कीमत लगभग 12 लाख है। ऊंचाई वाले स्थानों में गुलाब की खेती कर किसान अच्छी आजीविका अर्जित कर सकते है।”
मुख्यमंत्री रावत ने बहुउद्देशीय शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिक जगदीश पुरोहित की पत्नी और पिता को सम्मानित भी किया। शिविर में फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, आवास, मुआवजा, आर्थिक सहायता से जुड़ी लगभग 315 समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रखी गई। शिविर में जनता द्वारा रखी गई सभी समस्याओं, शिकायतों व सुझावों पर गम्भीरता से विचार करते हुए मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता के आधार पर उनका निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।