शहीद विकास गुरुंग के नाम से जाना जाएगा उनका गांव, बनेगा स्मृति द्वार
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्यामपुर पहुंच कर शहीद विकास गुरुंग को श्रद्धाजंलि दी
उत्तराखंड के ऋषिकेश में शहीद विकास गुरुंग के परिवार को दुख की घड़ी में संवेदना देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उनके घर पहुंचे। सीएम ने श्यामपुर पहुंच कर शहीद विकास गुरुंग को श्रद्धाजंलि दी।
शहीद को श्रद्धाजंलि देते वक्त स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद विकास गुरुंग की याद में गांव का नाम रखने और उनके नाम पर स्मृति द्वार बनाने की बात कही है।
उत्तराखंड के एक और जवान ने देश के लिए फर्ज निभाते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। ऋषिकेश निवासी विकास गुरुंग की शहादत को कोटि कोटि नमन करता हूं। दुःख की इस घड़ी में गुरुंग परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। pic.twitter.com/F8rIakoSPs
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 16, 2018
गोरखा राईफल्स में जवान शहीद विकास गुरुंग जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में तैनात थे। शुक्रवार सुबह 8:30 पर आतंकवादियों से मुठभेड़ में वो शहीद हो गए थे। शाहिद विकास गुरुंग के पिता रमेश गुरुंग भी सेना से सेवानिवृत्त हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ” देश के सैनिकों के बलिदान से ही आज देश सुरक्षित महसूस कर रहा है और सांसे ले रहा है। देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा।”