गंगा किनारे बसे गांवों में प्रदूषण को कम करने में कारगर है किलवेस्ट मशीन
ईको फ्रेंडली ईंधनरहित भट्टी से काबू किया जाएगा प्रदूषण दर
प्रदूषण को जड़ से मिटाने के लिए हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने राज्य में पॉलीथीन के प्रयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है।प्रदूषण को जड़ से मिटाने के लिए राज्य में तरह-तरह की आधुनिक तकनीकों का भी प्रयोग किया जा रहा है। किलवेस्ट मशीन भी उनमे से एक है।
उत्तराखंड में सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आॅरनेट ईकोटेक साॅल्यूशन द्वारा तैयार किलवेस्ट मशीन का प्रस्तुतीकरण देखा।
इस यंत्र का प्रस्तुतीकरण देखने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ” इस प्रकार की मशीन राज्य के सुदूर नगरीय व गंगा किनारे बसे क्षेत्रों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकती है। अपशिष्ट की बढ़ती मात्रा नगरीय क्षेत्रों में विकराल समस्या का रूप ले रही है। ठोस अपशिष्ट को समाप्त करने के लिए इस प्रकार के अभिनव प्रयास किए जाते रहने चाहिए।”
क्या है किलवेस्ट मशीन
इस ईको फ्रेंडली ईंधनरहित भट्टी (किलवेस्ट मशीन) को इस प्रकार से डिजाईन और विकसित किया गया है जिसमें आन्तरिक प्रदूषण प्रणाली है। यह भट्टी कचरे को उत्पादन के श्रोत पर ही नियन्त्रित तरीके से भस्म कर के इसकी मात्रा को कम कर देती है।