IANS

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 74 अंक नीचे (राउंडअप)

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 73.88 अंकों की गिरावट के साथ 35,548.26 पर और निफ्टी 17.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,799.85 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76.29 अंकों की तेजी के साथ 35698.43 पर खुला और 73.88 अंकों या 0.21 फीसदी गिरावट के साथ 35,548.26 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,721.55 के ऊपरी और 35,518.73 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक (3.61 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.83 फीसदी), बजाज-ऑटो (0.98 फीसदी), मारुति (0.46 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.45 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – वेदांत (2.70 फीसदी), कोटक बैंक (1.97 फीसदी), भारती एयरटेल (1.67 फीसदी), कोल इंडिया (1.59 फीसदी) और टाटा स्टील (1.28 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 29.10 अंकों की गिरावट के साथ 15,972.10 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 130.49 अंकों की गिरावट के साथ 16,830.67 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 12.5 अंकों की तेजी के साथ 10,830.20 पर खुला और 17.85 अंकों या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 10,799.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,830.20 के ऊपरी और 10,787.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें – तेल और गैस (1.25 फीसदी), ऊर्जा (0.47 फीसदी), वाहन (0.33 फीसदी), बैंकिंग (0.12 फीसदी) और स्वास्थ्य सुविधाएं (0.07 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – धातु (1.72 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.16 फीसदी), दूरसंचार (1.03 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.80 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.73 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 901 शेयरों में तेजी और 1,737 में गिरावट रही, जबकि 158 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close