राइट्स का आईपीओ 20 जून को खुलेगा
नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)| सरकारी कंपनी राइट्स लिमिटेड का आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव) बुधवार (20 जून) को खुलेगा और शुक्रवार (22 जून) को बंद होगा। कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर 180 रुपये से 185 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इसके लिए न्यूनतम 80 इक्विटी शेयरों और इसके बाद 80 इक्विटी शेयरों के गुणकों के लिए बोली लगाई जा सकती है। कंपनी ने एक बयान में सोमवार को कहा कि इस आईपीओ में 25,200,000 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिनका मूल्य 7.7 करोड़ रुपये होगा। खुदरा व्यक्तिगत निविदाकर्ताओं को प्रस्ताव मूल्य पर प्रति इक्विटी शेयर 6 रुपये की छूट दी जाएगी तथा कर्मचारी हेतु आरक्षित अंश में बोली लगाने वाले योग्य कर्मचारियों को प्रस्ताव मूल्य पर प्रति इक्विटी शेयर 6 रुपये की छूट की पेशकश की जा सकती है।
इसके तहत 25,200,000 इक्विटी शेयरों का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव, 24,000,000 इक्विटी शेयरों का निवल सार्वजनिक प्रस्ताव, 1,200,000 इक्विटी शेयरों का कर्मचारी आरक्षित अंश है।
राइट्स लि. का कारोबार भारत के अलावा एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और पश्चिम एशिया सहित 55 से अधिक देशों में फैला है, जहां विभिन्न परियोजनाएं चल रही है। यह भारतीय रेलवे की एकमात्र निर्यात शाखा है, जो विदेशों में रोलिंग स्टॉक प्रदान करती है।
आनेवाले महीनों में कई सरकारी कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही है, जिनमें रिन्यूएबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी, रेल विकास निगम और गार्डन रिच शिपबिल्डर्स शामिल हैं।
एलारा कैपिटल (इंडिया) प्रा. लि., आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लि., आईडीएफसी बैंक लि., और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लि. इस प्रस्ताव के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर (बीआरएलएम) हैं। लिंक इनटाइम इंडिया प्रा. लि. इस प्रस्ताव के लिए रजिस्ट्रार हैं।
बयान में कहा गया कि कंपनी के इक्विटी शेयरों को बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। प्रस्ताव के प्रयोजनों के लिए निर्दिष्ट स्टॉक एक्सचेंज एनएसई होगा।