IANS

मप्र : जूनियर एशियन रोईंग ईवेंट के लिए 4 खिलाड़ियों का चयन

भोपाल, 18 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के चार युवा खिलाड़ी कोरिया में होने वाले जूनियर एशियन रोईंग ईवेंट में देश का प्रतिनिधित्व करेंगें। आधिकारिक तौर पर सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश वाटर स्पोटर्स अकादमी के चार पुरूष खिलाड़ी- मंगल सिंह, नीतीश भारद्वाज, रोहित सेधांत और विजयपाल सिंह 25 जून से कोरिया के चुगंजू में होने वाले जूनियर एशियन रोईंग ईवेंट में भारत का प्रतिनिधत्व करेंगे।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इन खिलाड़ियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि इन सभी खिलाड़ियों से पदक संभावनाएं हैं।

सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश ने भारतीय वाटर स्पोटर्स में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। हाल में आठ सेलर्स का चयन एशियन चैम्पियनशिप के लिए किया गया है। हमारी उपस्थिति सेलिंग तथा रोईंग में कायम है।

खेल मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश ने पिछले कुछ सालों में कयाकिंग एवं कनोईंग में राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक मेडल अर्जित किए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close