IANS

पेट्रोल की कीमत लगातार तीसरे दिन स्थिर

नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)| पेट्रोल की कीमत देश के चारों महानगरों में लगातार तीसरे दिन स्थिर रही। वहीं, डीजल की कीमत में भी सोमवार को कोई बदलाव नहीं किया गया। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 76.35 रुपये प्रति लीटर रहा।

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर प्रकाशित पेट्रोल की दर के अनुसार, देश के चार महानगरों में पेट्रोल की कीमतों में 15 जून को आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल सोमवार को क्रमश: 79.02 रुपये, 84.18 रुपये और 79.24 रुपये प्रति लीटर रहा।

इससे पहले भी 12-14 जून के बीच तीन दिनों तक पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

डीजल दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 67.78 रुपये, 70.33 रुपये, 72.13 रुपये और 71.54 रुपये प्रति लीटर रहा। डीजल के दाम में रविवार को कटौती की गई थी।

भारत में तेल की कीमतें मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव के आधार पर तय होती हैं। बीते एक महीने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम सीमित दायरे में रहा है। ब्रेंट क्रूड इस समय 74 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है, जोकि बीते महीने 80 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close