8 अयोग्य विधायकों के पार्टी में शामिल होने की सराहना करूंगा : पलनीस्वामी
चेन्नई, 18 जून (आईएएनएस)| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम(अन्नाद्रमुक) के संयुक्त समन्वयक के. पलनीस्वामी ने सोमवार को कहा कि अगर अयोग्य ठहराए गए आठ विधायक दोबारा पार्टी में शामिल होते हैं, तो वह इसकी सराहना करेंगे। थांगा तमिलसेल्वन समेत आठ विधायकों के दोबारा पार्टी में शामिल होने के बारे में पूछे गए सवाल पर, उन्होंने कहा, यह केवल मीडिया है जो इसके बारे में कह रहा है और उन्हें इस बारे में पता नहीं है। लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं, तो मैं उनकी सराहना करूंगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या इन आठों विधायकों को उनके मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा? पलनीस्वामी ने कहा, इस मामले में कानूनी पक्ष सबको पता है। उपचुनाव पर कानूनी रोक है।
एआईएडीएमके के 18 विधायकों को तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष पी. धनपाल ने राज्यपाल से मुलाकात करने, के. पलनीस्वामी के प्रति अविश्वास जताने वाला ज्ञापन देने और एक नए मुख्यमंत्री को नियुक्त करने का राज्यपाल से आग्रह करने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था।
अयोग्य ठहराए गए विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष की कार्रवाई के खिलाफ याचिका दायर की थी। 14 जून को, इस मामले में मद्रास उच्च न्यायालय ने खंडित आदेश दिया था। मुख्य न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी ने अयोग्यता बरकरार रखने का आदेश दिया था, जबकि पीठ के एक अन्य न्यायाधीश एम. सुंदर ने विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय को ‘अवैध’ बताया था।