अनुपम खेर ने जिंदगी के अनछुए पहलुओं के बारे में बात की
मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)| आज के दौर में बेहतरीन अभिनेता माने जाने वाले अनुपम खेर ने अपने जीवन के अनछुए पहलुओ के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें ऑडिशन देने के लिए घर से भागना पड़ा था और पैसे चुराने पड़े थे।
अनुपम ने ‘अर्बन नक्सल्स’ किताब की लॉन्च के मौके पर अपने जीवन के संघर्षो के बारे में खुलासा किया।
उन्होंने कहा, मैं घर से भाग गया, एक्टिंग क्लास के ऑडिशन के लिए मैंने मां के पर्स से 100 रुपये चुरा लिए। मैं पकड़ा गया और मुझे थप्पड़ खाने पड़े। मेरे माता-पिता सामान्य माता-पिता की तरह थे। छोटी-मोटी बातों के लिए भी मां मुझे पीट देती। पढ़ाई में मैं बहुत खराब था। स्कूल में मेरे 38 प्रतिशत से ज्यादा अंक कभी नहीं आए। खेलों में भी मैं अच्छा नहीं था। एक बार मेरे पीटी टीचर ने मुझे देखा और कहा कि अगर मैं अकेला भी दौड़ूं तो भी मैं दूसरे स्थान पर आऊंगा। मुझ में कुछ भी असाधारण नहीं था।
खैर, अनुपम का भले ही यह दावा हो कि उनमें कुछ भी असाधारण खूबी नहीं है, लेकिन वह जितने बेहतरीन अभिनेता और अच्छे इंसान है, यह उनकी किसी असाधारण खूबी से कम नहीं है।