IANS
पाकिस्तान के 108 विस्थापितों को भारतीय नागरिकता मिली
जोधपुर, 18 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान के 108 विस्थापितों को रविवार को यहां राजस्थान में भारतीय नागरिकता दी गई। जोधपुर जिला कलेक्टर रवि कुमार सुरपुर ने पूर्व पाकिस्तानी नागरिकों को नागरिकता प्रमाणपत्र वितरित किए।
इनमें से अधिकतर की आंखें प्रमाणपत्र लेते वक्त नम हो गईं।
जिस टाउन हॉल में प्रमाणपत्र वितरित किए गए, वहां आसपास ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजने लगे।
इन विस्थापितों की दुर्दशा को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिंदू सिंह सोधा ने कहा कि इन लोगों को नागरिकता प्रदान करने का आदेश दिसंबर 2016 में दिया गया था।
उन्होंने कहा कि अभी भी लगभग 6,000 लोग भारतीय नागरिकता मिलने का इंतजार कर रहे हैं।