IANS

‘ओली के चीन दौरे से द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे’

काठमांडू, 18 जून (आईएएनएस)| नेपाल के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के आगामी चीनी दौरे से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती में मदद मिलेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओली द्वारा रविवार को बुलाई गई बैठक में शेर बहादुर देउबा ने आगामी दौरे पर खुशी जताई।

संसद में विपक्षी पार्टी के नेता देउबा ने कहा, यह दौरा नेपाल के राष्ट्रीय हितों को पूरा करने के लिए फलदायी साबित होगा।

पुष्प कमल दहल ने चीन और दक्षिण एशिया के बीच सहयोग बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया।

झलनाथ खनाल ने नेपाल और चीन के बीच मजबूत रेलरोड संपर्क स्थापित करने की जरूरत पर जोर दिया।

माधव कुमार नेपाल ने ओली को इस दौरे का प्रयोग नेपाल और चीन के बीच बहुमुखी संबंधों को रणनीतिक स्तर तक ले जाने के लिए प्रयोग करने की सलाह दी।

वहीं बाबूराम भट्टराई ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नेपाल को चीन की प्रस्तावित बेल्ट एवं रोड पहल के तहत रेलरोड संपर्क परियोजना के लिए बीजिंग से समर्थन मांगना चाहिए।

ओली का चीन दौरा 19 जून से शुरू हो रहा है और यह 24 जून को समाप्त होगा।

फरवरी में सत्तासीन होने के बाद ओली का यह पहला चीनी दौरा होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close