IANS

अनंतपुर लीग की महिला खिलाड़ियों को बेतिस की कप्तान गुरेरो ने दिया प्रशिक्षण

अनंतपुर (आंध्र प्रदेश), 17 जून (आईएएनएस)| फुटबाल के खेल को भारत में जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने की स्पेन की प्रतिबद्धता के एक हिस्से के तौर पर रियल बेतिस की महिला टीम की कप्तान इरेने गुरेरो को भारत में आमंत्रित किया गया। ऐसे में गुरेरो ने आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले की ग्रामीण फुटबॉल लीग की युवा महिला खिलाड़ियों और कोच के लिए आयोजित पहल ‘इंटरैक्टिव क्लीनिंग’ के तहत तीन दिवसीय दौरे पर भारत आईं।

इन सत्रों में 20 मंडलों की करीब 500 महिला फुटबाल खिलाड़ियों और कोचों ने हिस्सा लिया। यह पहली बार है जब किसी अंतर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अनंतपुर का दौरा किया।

गुरेरो ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में महिला खिलाड़ियों के साथ फुटबाल खेला और और उनके साथ बातचीत की। गुरेरो ने स्पेनिश लीग के अधिकारियों के सहयोग से अनंतपुर की 20 मंडलों की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण उपकरण भी बांटे।

इससे पहले इसी साल वीडियो के माध्यम से स्पेन के अलग-अलग फुटबाल क्लबों के कोचों ने महिला खिलाड़ियों को अलग-अलग तरह से प्रशिक्षित किया था। साथ ही उनके साथ सफल खिलाड़ी बनने के सुझाव भी साझा किए। इस तरह से उन्होंने न केवल इस खेल को बढ़ावा दिया, बल्कि महिला खिलाड़ियों को इस खेल में सफलता हासिल करने की सीख देकर महिला सशक्तिकरण में भी अपना योगदान दिया।

स्पेनिश लीग फाउंडेशन और लीग के महिला फुटबाल विभाग ने भारत के ‘रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट’, जिसे स्पेन में विसेंट फेरर फाउंडेशन के नाम से जाना जाता है, के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का मकसद अनंतपुर में सबसे वंचित और उपेक्षित समुदाय में फुटबॉल के खेल को बढ़ावा देना है।

इस पहल के तहत नौ से 19 साल के करीब 2,000 लड़के और लड़कियों को फुटबाल खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में भारत में स्पेनिश लीग के कंट्री मैनेजर जोस एंटोनियो कैचाजा ने कहा, रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट’ के महिला फुटबाल कार्यक्रम को हमने अपना समर्थन देकर इस खेल के जरिए अनंतपुर में 20 मंडलों की हजारों लड़कियों की जिंदगी संवारने में मदद की है। स्पेनिश लीग दुनिया की सबसे बड़ी फुटबाल लीग है, जिसमें विश्व के कई महान खिलाड़ी और टीमें शामिल हैं, पर हम जमीनी स्तर पर भी अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाते हैं। यह लीह अनंतपुर के बच्चों के प्रति प्रतिबद्ध है। हमने देखा कि जॉन लोरेंजो और राफेल नडाल पहले ही फाउंडेशन को अपना समर्थन मुहैया करा चुके हैं। हम इस विरासत को आगे ले जाकर बेहद प्रसन्न हैं।

गुरेरो ने कहा, पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर मैं मानती हूं कि युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देना हमारी जिम्मेदारी है। स्पेनिश लीग फाउंडेशन की यह पहल अनंतपुर के खिलाड़ियों को जोश और जुनून से भर देगी और उनमें ऐसी स्किल्स विकसित करेगी, जिससे उन्हें भविष्य में फुटबाल का स्टार खिलाड़ी बनने में मदद मिलेगी। प्रशिक्षण लेने में खिलाड़ियों को आनंद आना बहुत बड़ी बात है, लेकिन एक पेशेवर खिलाड़ी से मुलाकात इन बच्चों को याद दिलाती है कि हम भी एक आम आदमी की तरह हैं और अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से वह भी इस खेल में अपना करियर बना सकते हैं।

अनंतपुर फुटबाल लीग (एएफएल) जमीनी स्तर की ग्रामीण खेलकूद की प्रतियोगिताएं आयोजित करती है, जिसकी स्थापना 2015-16 के सीजन में की गई। इसका संचालन अनंतपुर खेल अकादमी द्वारा किया जाता है। यह अकादमी ‘रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट’ द्वारा शुरू की गई एक पहल है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close