IANS

नीति आयोग की गर्वनिंग काउंसिल बैठक शुरू

नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)| नीति आयोग की गर्वनिंग काउंसिल की चौथी बैठक रविवार को शुरू हो गई जिसमें किसानों की आय दोगुनी करने के उपायों, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय पोषण मिशन और मिशन इंद्रधनुष जैसी प्रमुख योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।

बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को छोड़कर बाकी सभी राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल हैं।

केजरीवाल इस बैठक से नदारद हैं क्योंकि वह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अपने कैबिनेट मंत्रियों सत्येंद्र जैन और गोपाल राय के साथ दिल्ली प्रशासन के आईएएस अधिकारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म कराने का निर्देश देने की मांग को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में धरना दे रहे हैं।

नीति आयोग की गर्वनिंग काउंसिल राज्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं, क्षेत्रों और रणनीतियों को लेकर साझा दृष्टिकोण विकसित करने का एक प्रमुख निकाय है।

काउंसिल पिछले वर्ष के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा करती है और भविष्य की विकास प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श करती है।

परिषद आकांक्षी जिलों के विकास और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर विचार चर्चा करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close