IANS
मर्केल की प्रवासी संकट पर विशेष ईयू बैठक की योजना : रिपोर्ट
फ्रैंकफर्ट, 17 जून (आईएएनएस)| जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्य, खासकर प्रवासी संकट से प्रभावित देशों के साथ एक विशेष बैठक करने की योजना बना रही हैं।
सिन्हुआ ने जर्मन समाचार पत्र ‘बिल्ड’ की शनिवार की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इस विशेष बैठक की 28 जून से शुरू होने वाले ग्रीष्मकालीन यूरोपीय संघ की बैठक से पहले आयोजित होने की संभावना है।
इससे पहले ‘बीबीसी’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि प्रवासी नीति को लेकर मर्केल और क्रिश्चियन सोशल यूनियन (सीएसयू) के आंतरिक मंत्री हॉर्स्ट सीहोफर के बीच का विवाद खुलकर सामने आ चुका है क्योंकि हॉर्स्ट ने सीमा पर बिना दस्तावेज के आए प्रवासियों को हटाने के लिए पुलिस को अधिकार देने की मांग की है।