IANS

दक्षिण कोरिया का प्योंगयांग से सीमा पर से तोपें हटाने का आग्रह

सियोल, 17 जून (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया से पिछले सप्ताह सैन्य वार्ता के दौरान दोनों देशों के संबंधों में तनाव कम करने के लिए सीमा क्षेत्र से लंबी दूरी की तोपों को हटाने का आग्रह किया था। दक्षिण कोरिया ने प्योंगयांग को सीमा से 30 से 40 किलोमीटर दूर तोपों को तैनात करने का सुझाव दिया था।

एक जानकार अधिकारी ने समाचार एजेंसी ‘योनहाप’ को बताया, उत्तर और अमेरिका के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता के संदर्भ में हमने उत्तर को अपनी राय से अवगत करा दिया है। हमें इस तरह के व्यवहारिक खतरों को दूर कर सैन्य तनाव को कम करने के उपायों के लिए कदम उठाना होगा।

दक्षिण कोरियाई रक्षा रिपोर्ट ने 2016 में कहा था कि उत्तर कोरिया के पास 14,100 तोपें हैं जिनमें से अधिकांश सीमा के करीब तैनात हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close